इंदौर में कभी पांवों में पन्नियां बांधकर स्कूल जाने वाले और ओवरसाइज निकर पहनने वाले जाकिर खान इन दिनों हिंदी में स्टैंड अप कॉमेडी देखने वालों के सुपरस्टार टाइप सेलेब्रिटी हैं। मंगलवार को जाकिर खान पर किस्मत फिर मेहरबान हुई है। एक बड़े ओटीटी के साथ उनकी चार शो की डील फाइनल हो गई है।