कोरोना के कहर के चलते अब भी लॉकडाउन जारी है। कोरोना का असर सिनेमा पर भी पड़ा है और शूटिंग ठप पड़ गई है। घर पर लंबे वक्त तक खाली बैठने की वजह से लोग अब सोशल मीडिया से भी धीरे धीरे बोर होने लगे हैं। ऐसे में अगर आप भी इस ही लिस्ट में शामिल हैं तो आपकी इस बोरियत को मिटाने का इलाज हम आपको बताते हैं। अपने मोबाइल और टीवी पर आप ऐसी बेहतरीन इंडियन क्राइम वेब सीरीज देख सकते हैं जिससे आपका लॉकडाउन मस्ती में कट सकता है। तो चलिए आपको बताते हैं ऐसी 10 वेब सीरीज के बारे में जो आपको आसानी से नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, हॉटस्टार और वूट आदि पर मिल जाएंगी।