मौजूदा समय में अगर बात मनोरंजन की हो तो लोगों के दिमाग में ओटीटी प्लेटफार्म का नाम ही आता है, क्योंकि दर्शकों को ओटीटी पर एक से बढ़कर एक नई और एंटरटेनिंग कहानियां देखने को मिल जाती है। आज के टाइम में ओटीटी प्लेटफार्म सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं, ओटीटी प्लेटफार्म पर लव एंगल से लेकर एक्शन थ्रिलर और क्राइम थ्रिलर तक हर तरह की फिल्में, शोज और बेव सीरीज मौजूद हैं। अगर आप क्राइम थ्रिलर शो देखने के शौकीन हैं तो ओटीटी प्लेटफार्म पर ऐसे 5 टॉप शो हैं जो आपके लिए देंगे मनोरंजन का डबल डोज।
मनी हाइस्ट
मनी हाइस्ट एक स्पैनिश क्राइम रनिंग सीरिज है। इसे ओटीटी प्लेटफार्म फ्लिक्स पर देखा जा सकता है। नेटफ्लिक्स पर ये अब तक की सबसे ज्यादा पॉपुलर सीरीज में से एक है। ये बेव सीरीज मिसफिट कॉन आर्टिस्ट के एक गैंग पर आधारित है जो 'प्रोफेसर' के मार्गदर्शन में स्पेन के बड़े बैंक्स को लूटने का काम करते हैं। इसी सीरीज के अब तक इसके हर सीजन ने धमाल मचाया है।
हैटन गार्डन
इस शो की कहानी एक प्रोफेशनल चोर मिकी ओनील के इर्द गिर्द घूमती है। इस शो की कहानी एक सच्ची कहानी पर आधारित है। अगर आप क्राइम शो देखने के शौकीन हैं तो आपको ये सीरीज जरूर देखनी चाहिए। ये सीरीज सिर्फ चार एपिसोड की है।
द किल पॉइंट-
ये वेब सीरीज एक बैंक रॉबरी की ऊपर आधारित है। शो में एक शख्स अपनी टीम के साथ बैंक रॉबरी की प्लानिंग करता हैं और इस दौरान लॉ एनफोर्समेंट की टीम उनपर हमला कर देती है। ये कहानी इसी घटना के इर्द-गिर्द बुनी गई है। ये आपके लिए एक अच्छी सीरीज साबित हो सकती है।
द ग्रेट हाइस्ट-
ये सीरीज भी सच्ची घटना पर आधारित है। ग्रेट हाइस्ट सीरीज साल 1994 में हुई 33 मिलियन अमेरिकन डॉलर की लूट की घटना पर आधारित है। इस बेव सीरिज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।