कोरोना काल में पहली बार ओटीटी और सिनेमा कदमताल करता दिख रहा है। दोनों के पास इस बार शुक्रवार के अपने अपने अस्त्र शस्त्र हैं और मुकाबला इस बार कांटे का है। बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘टेनेट’ भारत में अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज हो रही है। ओटीटी पर भी ‘मुलान’ का बेसब्री से इंतजार है। इन दोनों के बीच और क्या क्या है मैदान में, चलिए आपको सिर्फ तीन मिनट में बताए देते हैं।