डिजिटल फिल्म 'एक्सट्रैक्शन' में हॉलीवुड सुपरस्टार क्रिस हेम्सवर्थ के साथ हाथापाई करते नजर आ चुके शानदार अभिनेता रणदीप हुड्डा जल्द ही एक वेब सीरीज में एक कड़क पुलिस अफसर के रूप में नजर आएंगे। नीरज पाठक के निर्देशन में बनने वाली इस वेब सीरीज का शीर्षक 'इंस्पेक्टर अविनाश' होगा जो उत्तर प्रदेश के मशहूर पुलिस अफसर अविनाश मिश्रा की जिंदगी में घटी सत्य घटनाओं पर आधारित होगी।