बतौर निर्देशक अपनी पहली फिल्म 'रॉकेटरी' की रिलीज की तैयारियों में जुटे अभिनेता आर माधवन के हाथ एक और दमदार सीरीज लगी है। ये नई सीरीज वैवाहिक रिश्तों की गांठें खोलने की कहानी पर बनने वाली है और कहानी का आधार गुड़गांव के एक जोड़े को बनाया गया है। माधवन हाल ही में दुबई में अपनी एक वेब सीरीज की शूटिंग करके लौटे हैं।