लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

OTT This Week: ओटीटी पर इस हफ्ते लगेगा थ्रिलर और सस्पेंस का तड़का, रिलीज होंगी ये शानदार फिल्में और वेब सीरीज

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: साक्षी Updated Sun, 29 Jan 2023 06:53 PM IST
ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्में और वेब सीरीज
1 of 6
दर्शकों को सिनेमाघरों से ज्यादा घर बैठकर फिल्म और वेब सीरीज देखना पसंद होता है। दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं। ओटीटी दर्शकों को हर हफ्ते नई फिल्मों और वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार रहता है कि इस हफ्ते कौन से प्रोजेक्ट्स रिलीज होने वाले हैं। ओटीटी को पसंद करने वाले दर्शकों के लिए जनवरी की तरह ही फरवरी का पहला हफ्ता भी बहुत ही खास होने वाला है। ओटीटी पर दर्शकों के लिए कई शानदार फिल्में और वेब सीरीज इस हफ्ते दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। चलिए जानते हैं कि इस हफ्ते कौन सी फिल्में और वेब सीरीज कब और कहां रिलीज होंगी।
लूप लपेटा
2 of 6
विज्ञापन
लूप लपेटा
ताहिर राज भसीन और तापसी पन्नू अभिनीत 'लूप लपेटा' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 4 फरवरी को रिलीज होगी। यह सत्या और सावी की प्रेम कहानी पर आधारित है। वह समय के खिलाफ दौड़ लगाते हैं। यह हिंदी में उपलब्ध होगी और यह एक जर्मन क्लासिक रन लोला रन का रीमेक है। सावी का चरित्र फिल्म के केंद्र में है और उसे अपने प्रेमी सत्या को एक सीमित समयरेखा में बचाना है।

Rajinikanth: अपने फायदे के लिए करते हैं रजनीकांत की इमेज का इस्तेमाल? तो हो जाइए सावधान!
विज्ञापन
'द ग्रेट इंडियन मर्डर'
3 of 6
द ग्रेट इंडियन मर्डर 2
'द ग्रेट इंडियन मर्डर 2' एक मर्डर मिस्ट्री सीरीज है। 'सिक्स सस्पेक्ट्स' किताब पर आधारित इसकी दिलचस्प कहानी आपको सीरीज से जोड़े रखेगी। इसके मुख्य कलाकारों में प्रतीक गांधी और ऋचा चड्ढा शामिल हैं। वह जांच अधिकारियों की भूमिका निभा रहे हैं, जो हत्या के मामले को सुलझाएंगे, जिसमें छह संदिग्ध हैं। यह सीरीज दर्शकों को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 4 फरवरी से देखने को मिलेगी।

'बिजली गिराने मैं हूं आई'...भूमि की इस फोटो को क्या कैप्शन देंगे आप?
रॉकेट बॉयज
4 of 6
विज्ञापन
रॉकेट बॉयज 2
'रॉकेट बॉयज 2' दो लड़कों, विक्रम साराभाई और होमी जे भाभा की एक गैर-काल्पनिक कहानी है, जिसे इश्क सिंह और जिम सर्भ ने निभाया है। यह शो भारत के अब तक के सबसे महान वैज्ञानिकों को श्रद्धांजलि है। यह आपको देश की तकनीकी प्रगति में उनके सर्वोच्च योगदान की याद दिलाएगा। यह सीरीज 4 फरवरी से ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर रिलीज होने के लिए तैयार है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वन कट टू कट
5 of 6
विज्ञापन
वन कट टू कट
वामसीधर भोगराजू द्वारा निर्देशित 'वन कट टू कट' एक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें कला और शिल्प शिक्षक मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। दानिश सैत शिक्षक गोपी की भूमिका निभाएंगे, जिसे पहले ही दिन बंधक बनाए गए स्कूल को बचाना है। यह फिल्म 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 3 फरवरी को रिलीज हो रही है।

Shehnaaz Gill: बॉलीवुड में डेब्यू से पहले ही चमकी शहनाज गिल की किस्मत, हाथ लगी इस मशहूर प्रोड्यूसर की फिल्म!
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;