आज के समय में लोग सिनेमाघरों से ज्यादा ओटीटी पर समय बिता रहे हैं। ओटीटी पर इस समय हर तरह का कंटेंट मौजूद है। जिसे आप कहीं भी और कभी देख सकते हैं। पिछले हफ्ते कई फिल्मों और वेब सीरीज ने ओटीटी पर धमाल मचाया था। इस बार भी बहुत सी फिल्में और सीरीज रिलीज के लिए तैयार हैं। आज हम आपके लिए उन फिल्मों और वेब सीरीज की एक लिस्ट लेकर आए हैं जो इस हफ्ते ओटीटी पर आने वाली हैं।
स्ट्रेंजर थिंग्स, सीजन 4
स्ट्रेंजर थिंग्स नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज है। इसके नए सीजन का सभी को बेसब्री से इंतजार है। इस सीरीज के चौथे पार्ट को दो भागों में रिलीज किया जाएगा। वॉल्यूम वन 27 मई 2022 को, जबकि वॉल्यूम दो करीब पांच हफ्ते बाद एक जुलाई को रिलीज होगा।
केजीएफ चैप्टर- 2
सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद यश स्टारर इस फिल्म ने हिंदी बेल्ट में कई रिकॉर्ड तोड़े। इस फिल्म ने रिलीज के 5 दिनों के भीतर 200 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर ली थी। इस फिल्म में यश के अलावा रवीना टंडन और संजय दत्त भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। ये फिल्म 27 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
अटैक
जॉन अब्राहम स्टारर यह एक सुपर साइंस फिक्शन एक्शन थ्रिलर फिल्म अटैक पार्टः 1 भी अपने डिजिटल प्रीमियर के लिए तैयार है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा जैकलीन फर्नांडीज, रकुल प्रीत सिंह जैसे कलाकार हैं। यह फिल्म 27 मई को ओटीटी प्लेटफार्म जी5 पर रिलीज होगी।
तुलसीदास जूनियर
तुलसीदास जूनियर एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्माण आशुतोष गोवारिकर ने किया है, जबकि फिल्म का निर्देशन मृदुल का है। तुलसीदास जूनियर ऋषि कपूर के छोटे भाई राजीव कपूर की आखिरी फिल्म है जो कि नेटफ्लिक्स पर रिलीज आज रिलीज हो गई है।