जो लोग हर महीने मोटी रकम देकर नेटफ्लिक्स देखते हैं, वे सुबह से अचरज में हैं कि आखिर नेटफ्लिक्स फ्री क्यों हो गया है? क्यों वह दूसरों को उनके बराबर आने का मौका दे रहा है और वह भी लगातार दो दिन? तो इसकी वजह है भारत में नेटफ्लिक्स का लगातार गिरता प्रदर्शन। नेटफ्लिक्स के नए ग्राहक अपेक्षित रफ्तार से तो नहीं ही बढ़ रहे हैं, भरोसेमंद ब्रांड्स की सूची में भी वह देसी ओटीटी जी5 से मात खा गया है।