ओटीटी मतलब फिल्म निर्माताओं और निर्देशकों को खुली छूट। यहां वह जो मन करे, सो बनाकर रिलीज कर सकते हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मिली आजादी से वह फिल्म सेंसर बोर्ड से तो दूर हो गए लेकिन सबसे बड़ी अदालत तो दर्शक हैं। उन से कैसे बचेंगे? पिछले महीने के अंतिम सप्ताह में अमेजॉन प्राइम वीडियो ने स्वरा भास्कर की एडल्ट वेब सीरीज 'रसभरी' का प्रीमियर किया। लेकिन, दर्शकों ने उसे सिरे से नकार दिया। जबकि एमएक्स प्लेयर की उसी जॉनर की वेब सीरीज 'मस्तराम' को दर्शकों ने हाथों हाथ लिया है।