{"_id":"647ff94e2de39643ae06f253","slug":"vikramjeet-virk-starrer-mega-budget-film-maurh-will-release-on-this-date-movie-based-on-dacoits-2023-06-07","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Vikramjeet Virk: पर्दे पर उतरने जा रही इस लेजेंड की दास्तान, डाकुओं के जीवन पर बनी मेगा बजट फिल्म ‘मौड़’","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Vikramjeet Virk: पर्दे पर उतरने जा रही इस लेजेंड की दास्तान, डाकुओं के जीवन पर बनी मेगा बजट फिल्म ‘मौड़’
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: मोहम्मद फायक अंसारी Updated Wed, 07 Jun 2023 09:12 AM IST
1 of 5
विक्रमजीत विर्क, मौड़ का पोस्टर
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
अभिनेता विक्रमजीत विर्क पंजाबी और हिंदी फिल्मों के अलावा साउथ की फिल्मों में इन दिनों ज्यादा व्यस्त रहते हैं। एक दर्जन से ज्यादा तेलुगु फिल्मों को काम कर चुके विक्रमजीत विर्क की तेलुगू भाषा में बनी फिल्म 'एजेंट' अप्रैल में रिलीज हुई और अब इस हफ्ते अभिनेता की एक पंजाबी फिल्म 'मौड़' रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में निभाए अपने किरदार को विक्रमजीत विर्क अपने दिल के काफी करीब मानते हैं।
Prabhas: जल्द शादी करने जा रहे हैं प्रभास? बाहुबली स्टार ने फैंस से किया वेडिंग वेन्यू का खुलासा
पंजाबी फिल्म 'मौड़' के बारे में विक्रमजीत कहते हैं, 'पंजाबी सिनेमा अब पहले से काफी भव्य स्तर पर बन रहा है। इस फिल्म का हिस्सा बनकर मैं बहुत ही रोमांचित हूं। एक अभिनेता के तौर हर भाषा की फिल्में कर रहा हूं, लेकिन पंजाबी फिल्में करके मुझे व्यक्तिगत रूप से अलग खुशी मिलती है। इससे पहले मैं पंजाबी में 'यारां नाल बहारां 2,' 'थाना सरदार', 'इक संधू हुंदा सी' और 'मेरा बाबा नानक’ जैसी फिल्में कर चुका हूं।'
4 of 5
विक्रमजीत विर्क
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
विज्ञापन
फिल्म 'मौड़' में विक्रमजीत वर्क ने चौधरी अहमद डोगर का किरदार की भूमिका निभाई है । वह कहते हैं, 'इस किरदार ने मुझे काफी प्रभावित किया है। मैंने इस किरदार को निभाने से पहले काफी तैयारी की है ताकि इस भूमिका को सही से निभा सकूं। एक कलाकार के तौर पर मेरी हमेशा से यही कोशिश रही है कि किरदार को ऐसे जिया जाए ताकि दर्शक उसे पसंद करें। अब तक मैंने पंजाबी फिल्मों में जितने भी किरदार निभाए हैं, उन सभी किरदारों में चौधरी अहमद डोगर का किरदार मेरे दिल के बहुत करीब है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
विक्रमजीत विर्क
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
विज्ञापन
फिल्म 'मौड़' का निर्देशन जतिंदर मौहर ने किया है। जतिंदर मौहर ने साल 2010 में पंजाबी फिल्म 'मिट्टी' का निर्देशन किया था, जिसमे गायक मीका सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई थी। जतिंदर मौहर 'मिट्टी' के अलावा 'सिकंदर', 'किस्सा पंजाब', 'सादे आले' जैसी पंजाबी फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं। फिल्म 'मौड़' उनके निर्देशन में काफी महंगे बजट की फिल्म बताई जा रही है। इस फिल्म में विक्रमजीत विर्क के अलावा एमी विर्क और देव खरौद की मुख्य भूमिकाएं है। यह फिल्म 9 जून 2023 को रिलीज होगी।
Bollywood Movies: अपने से बड़े एक्टर्स की मां का रोल अदा कर चुकी हैं ये एक्ट्रेस, दर्शक भी कह उठे वाह-वाह
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।