धारावाहिक 'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा' को अपनी अनोखी और दिलचस्प कहानी के चलते दर्शकों का प्यार मिलता रहा है। इस शो में 20 साल के लीप के बाद छोटी गुड्डन यानी कनिका मान की जिंदगी बहुत-से उतार-चढ़ाव से गुजरी। एक बार फिर इस शो की कहानी में एक दिलचस्प ट्विस्ट आया है।