टीवी इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता विवियन डीसेना इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं। पिछले दिनों खबर आई थी कि गुपचुप तरीके से शादी रचाने के बाद एक्टर अब पिता बन गए हैं। उनकी दो महीने की बेटी हैं। इस खबर के सामने आते ही उनके फैंस काफी हैरान हो गए थे। वहीं, इस मामले में विवियन ने चुप्पी तोड़ते हुए कई बड़े खुलासे किए हैं।
एक मीडिया संस्थान से बातचित के दौरान उन्होंने अपनी दूसरी शादी और पिता बने की बात पर कहा है कि हां मैनें दूसरी शादी कर ली है और मैं एक बच्ची का पिता हूं। अपनी शादी और पिता बने की अनाउंसमेंट में कर देता, जब मुझे लगता कि यह सही समय है। मैंने एक साल पहले ही नौरान अली से गुपचुप तरीके से शादी रचा ली थी।
उन्होंने आगे कहा कि पिता बनना किसी सपने के सच होने जैसा होता है। यह एक अलग और काफी अच्छा एहसास है। जब भी मैं अपनी बेटी को अपनी गोद में लेता हूं तब मझे ऐसा एहसास होता है कि मैं सातवें आसमान पर हूं। उन्होंने आगे बताया कि हमने अपनी बेटी का नाम लयान विवियन डीसेना रखा है।
विवियन ने आगे बताया कि मैं हमेशा से अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना चाहता हूं। इसलिए मैंने अपनी शादी और पिता बनने की खबर को सबसे छुपाकर रखा। मैं अपने परिवार को लाइमलाइट से दूर रखना चाहता हूं। मेरी वाइफ नौरान भी यह चाहती है हम दोनों अपनी फैमली को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं।इसके अलावा एक्टर ने यह भी बताया कि उन्होंने अपना धर्म बदलकर इस्लाम कुबूल कर लिया है।
यह भी पढ़ें- Dipika Chikhlia: रामायण के दूसरे प्रसारण को तीन साल पूरे, दीपिका चिखलिया ने ऐसे दिलाई माता सीता की याद
साल 2019 में ही उन्होंने इस्लाम अपना लिया था। उन्होंने कहा कि मैं 2019 से ही रमजान के इस पाक महीने को फॉलो करता हूं इसके साथ ही मैं पांच वक्त इबादत करता हूं, जिससे मुझे बहुत सुकून मिलता है। विवियन डीसेना के वर्क फ्रंट की करें तो एक्टर 'मधुबाला', 'कसम से' जैसे शोज में नजर आ चुके है। इसके अलावा वह जल्द ही एक बार फिर एक नए शो के साथ वापसी कर रहे हैं। शो अप्रैल में टीवी पर दस्तक देगा।
यह भी पढ़ें- Priyanka Chahar: अब्दु-एमसी स्टैन के झगड़े पर प्रियंका चाहर ने ली चुटकी, बोलीं- उनके घर की बात वे ही जानें