'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में डॉक्टर हाथी का किरदार निभाने वाले एक्टर कवि कुमार आजाद अब हमारे बीच नहीं है। सोमवार को अचानक दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका निधन हो गया था। डॉक्टर हाथी को अंतिम विदाई देने के लिए पूरी टेलीविजन इंडस्ट्री उमड़ पड़ी थी और सभी ने उन्हें नम आंखों से याद किया। वहीं अब अपने शो के सबसे हंसमुख कलाकार को 'तारक मेहता' की टीम ने खास अंदाज में भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में असित कुमार मोदी डॉ. हाथी को याद करते हुए भावुक नजर आ रहे हैं। असित कहते हैं - 'कवि कुमार आजाद ने अपने अभिनय से आप सबका प्यार हासिल किया है। वह हमेशा हम लोगों के दिलों में रहेंगे।'
असित आगे कहते हैं - 'कवि एक जिंदादिल इंसान, बेहतरीन कलाकार और हर पल को हंसी से जीने वाले थे।' इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। इसके साथ ही कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट्स भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा- 'आपको चाहने वाले आपको कभी नहीं भुला सकते। हम आपको बहुत याद करेंगे।'
कवि कुमार आजाद के पार्थिव शरीर को मुंबई में पोस्टमार्टम के बाद दर्शन के लिए रखा गया जिसके बाद मुंबई में अंतिम संस्कार किया गया। डॉक्टर हाथी के अंतिम संस्कार में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की पूरी टीम के अलावा टेलीविजन इंडस्ट्री के कई सितारे पहुंचे थे। इनमें गुरुचरन सिंह, भव्या गांधी, शैलेश लोधा, श्याम पाठक,मंदर चंदवर्कर, असित कुमार मोदी और एक्टर घनश्याम का नाम शामिल हैं।
आपको बता दें, डॉ हाथी का वजन कभी 254 किलो हुआ करता था । इससे उन्हें चलने-फिरने में काफी दिक्कत होती थी । साल 2010 में उन्होंने सर्जरी करवाकर 80 किलो वजन कम करवाया था । इस समय उनका वजन 170 किलो हो गया था ।