सोनल वेंगुर्लेकर (Sonal Vengurlekar) इन दिनों कोरोना वायरस के कारण सेल्फ आइसोलेशन में हैं। अब सोनल ने एक भावुक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें वह अपने मेकअप मैन का शुक्रिया अदा कर रही हैं। याद दिला दें कि सोनल 'शास्त्री सिस्टर्स', 'ये वादा रहा' और 'साम दाम दंड भेद' जैसे कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं।