भारतीय टेलीविजन के इतिहास में पहली बार टीवी पर एक ऐसा मुकाबला होने जा रहा है जिसमें हिस्सा लेने वाले प्रतियोगी न तो जीतेंगे और न ही हारेंगे। बस सब मिलकर सीखेंगे। गायिकी पर आधारित इस शो का शीर्षक है 'तारे जमीन पर' और इस में भाग लेने वाले प्रतियोगियों को संगीत सिखाने का काम करेंगे जाने-माने गायक शंकर महादेवन, जोनिता गांधी और टोनी कक्कड़। संगीत के इन अध्यापकों ने भी साफ कर दिया है कि न तो किसी भी प्रतियोगी पर और न ही उनके माता-पिता पर कोई दबाव होगा। सब अपनी प्रस्तुति देंगे और खुद से मुकाबला करेंगे।