तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो ने फैंस का सालों से मनोरंजन किया है और ये सिलसिला आज भी जारी है। इस शो में काम करने वाले कलाकारों को फैंस उनके किरदार के नाम से बुलाना ज्यादा पसंद करते हैं। इस शो का हर एक किरदार आइकोनिक है चाहे वो जेठालाल हों या फिर बबिता जी, लेकिन एक किरदार ऐसा है जो दर्शकों के दिलों पर राज करता है। शो में दयाबेन का किरदार सबसे ज्यादा मशहूर है और फैंस इस किरदार में दिशा वकानी को काफी पसंद करते हैं। हालांकि अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि उनकी जगह शो में दूसरी अभिनेत्री ले सकती है।