कभी दया बेन...तो कभी तारक मेहता को लेकर सुर्खियों में बने रहने वाला टीवी का मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक बार फिर चर्चाओं में है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि पिछले 15 वर्षों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे सब टीवी इस शो का हर किरदार फैंस के दिलों-दिमाग में बसा है। ऐसे में इसके हर कलाकार के बारे में जानने के लिए सभी उत्सुक रहते हैं। हमारे पास 'तारक मेहता' लवर्स के लिए एक उनके चहेते किरदार जेठालाल को लेकर एक बड़ी खबर है। दिलीप जोशी द्वारा निभाए जाने वाले रोल को फैंस काफी पसंद करते हैं, लेकिन सभी को सुनकर शॉक लगेगा कि यह रोल उनको नहीं बल्कि बॉलीवुड के एक मशहूर कॉमेडियन को ऑफर किया गया था।
दिलीप जोशी द्वारा निभाए गए इस किरदार को फैंस 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की जान मानते हैं। वर्षों की मेहनत और अपने दमदार अभिनय से दिलीप जोशी ने इसे दर्शकों का पसंदीदा बना दिया है। लेकिन यह रोल दिलीप जोशी को नहीं बल्कि बॉलीवुड में 'चुप चुप के' अपना स्थान बनाने वाले कॉमेडियन राजपाल यादव को दिया गया था। इस बात का खुलासा खुद राजपाल यादव ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में किया है। राजपाल यादव एक शो पर पहुंचे थे, वहीं उन्होंने खुलासा किया कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की शुरुआत में जेठालाल का रोल ऑफर हुआ था।
राजपाल यादव के द्वारा किए गए इस खुलासे ने सभी की नींद उड़ा दी है। सभी सोच रहे हैं कि अगर राजपाल यादव यह रोल करते तो कैसे करते? राजपाल यादव ने खुलासा करते हुए कहा कि यह किरदार उनको ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था। इसके पीछे की वजह का खुलासा करते हुए राजपाल यादव ने कहा कि उनके पास दूसरा काम था। अभिनेता बोले, 'जेठालाल के कैरेक्टर की पहचान एक अच्छे कलाकार से हुई है और मैं हर किरदार को किसी कलाकार का किरदार मानता हूं।'
दिलीप जोशी, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से शुरुआत से जुड़े हुए हैं। अभिनेता ने यूं तो बॉलीवुड में भी कभी नौकर का रोल अदा किया तो कभी सलमान के साले बनकर नजर आए। लेकिन उन्हें वह पहचान नहीं मिली, जिसके वह हकदार थे। अभिनेता को ‘जेठालाल’ बनकर वह मुकाम मिला, जिसके वह हकदार थे। इस रोल को निभाकर दिलीप जोशी टीवी के सबसे पसंदीदा एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हो गए। आज किसी भी दर्शकों को उनके बिना यह शो अधूरा लगता है।
वहीं राजपाल यादव के वर्कफ्रंट की बात करें तो, अभिनेता को आखिरी बार फिल्म 'शहजादा' में अभिनय करते देखा गया था। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन मुख्य भूमिकाओं में हैं। अभिनेता ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है, जो उन्हें बॉलीवुड के बेहतरीन कॉमेडियंस में शुमार करती है। राजपाल यादव अपने करियर में ‘भूल भुलैया’, ‘पति पत्नी और वो’, ‘हंगामा’, ‘जुड़वा’, ‘भूतनाथ’, ‘हेरा फेरी’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं।
Filmy Wrap: तापसी ने किया हिंदू धर्म का अपमान और पुष्पा 2 में बॉलीवुड की एंट्री? पढ़ें मनोरंजन जगत की खबरें