{"_id":"647c7f7a68016149490cf4eb","slug":"sushmita-sen-brother-rajeev-sen-confirm-divorce-with-charu-asopa-on-8th-june-in-his-latest-vlog-watch-here-2023-06-04","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Rajeev-Charu : इस दिन होगा चारू और राजीव का तलाक, लेटेस्ट व्लॉग में बेटी को लेकर एक्टर ने कही यह बात","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
Rajeev-Charu : इस दिन होगा चारू और राजीव का तलाक, लेटेस्ट व्लॉग में बेटी को लेकर एक्टर ने कही यह बात
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: साक्षी पांडेय Updated Sun, 04 Jun 2023 05:42 PM IST
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम चारू असोपा लंबे समय से अपने पति राजीव सेन से अलग होने की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। पिछले साल उन्होंने एक-दूसरे के खिलाफ कई बयान जारी किए और चारु ने राजीव पर घरेलू हिंसा और कई अन्य आरोप भी लगाए। तमाम आरोपों-प्रत्यारोपों के बाद पिछले साल ही इस कपल ने एक दूसरे से अलग होना बेहतर समझा और कानूनी रास्ता अपनाते हुए तलाक के लिए अर्जी भी दायर कर दी।
2 of 5
चारू असोपा, राजीव सेन
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
वहीं, महीनों की अटकलों के बाद राजीव सेन ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में यह बताया है कि उनका चारू असोपा से तलाक हो रहा है और इसकी डेट भी तय हो चुकी है। जी हां, अपने लेटेस्ट व्लॉग में राजीव ने कहा, "8 जून फैमिली कोर्ट में तलाक की दूसरी और फाइनल सुनवाई है। मेरे बहुत सारे दोस्त, फैंस और शुभचिंतक जानना चाहते थे कि क्या हो रहा है और क्या अपडेट है। मैं बस यही कहना चाहता हूं कि लाइफ सुंदर है और यह वही है जो आप इसे बनाते हैं। लोगों की अलग-अलग लाइफ स्टाइल और सोच होती है, कुछ दिखाते हैं, दूसरे नहीं। मुझे लगता है कि जो कुछ भी होता है, अच्छे के लिए होता है।''
विज्ञापन
3 of 5
चारू असोपा, राजीव सेन
- फोटो : सोशल मीडिया
एक्टर की हाल ही में शार्ट फिल्म हसरत को रिलीज हुई है। राजीव ने आगे कहा, "जनरली मेरा लाइफ के प्रति पॉजिटिव आउटलुक है। अच्छा और अच्छा होने का इरादा बहुत आगे जाता है। रिजल्ट जो भी हो, आपकी सोच और इरादा अच्छा होना चाहिए, जो हो रहा है या आ रहा है वह मेरी बेटी जियाना मेरे और चारू के लिए सबके अच्छे के लिए है। छोटी सी जिंदगी है खुश रहो।"
4 of 5
चारू असोपा, राजीव सेन
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
राजीव ने अपने व्लॉग में आगे कहा, "सबकी भलाई के लिए उनके मन की शांति जरूरी है, खासकर अगर उनके बच्चे हैं। यह जरूरी है कि जियाना अपने आसपास अच्छी चीजें देखती है, उसे हम दोनों को खुश देखना चाहिए। आठ जून को क्या होगा, लोगों को पता चल जाएगा। यह सब लिखा लोगों को इसे स्वीकार करना चाहिए।'
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
चारू असोपा
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
इसके अलावा एक्टर ने अपनी बेटी जियाना पर प्यार बरसाने के लिए फैंस का आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने अपनी प्यारी बेटी की तारीफ करते हुए कहा कि वह तेजी से बड़ी हो रही है और बहुत शरारती होने के साथ ही बेहद समझदार है। बता दें कि चारू और राजीव ने कई सालों तक एक-दूसरे डेट किया था। इसके बाद दोनों ने नौ जून 2019 को गोवा में शादी की थी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।