दरअसल बीती शाम करीब चार बजे सेट पर आग लगने के कारण भगदड़ मच गई थी। शो की शूटिंग मुंबई के साकी नाका के किलिक निक्सन में हो रही थी। शो में प्रज्ञा और अभि का किरदार निभाने वाले लीड कलाकार शब्बीर अहलूवालिया और सृति झा इस आगजनी में बाल-बाल बचे है। अब सृति ने खुद ही सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि वो बिल्कुल ठीक हैं।