'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में डॉक्टर हाथी की पत्नी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अंबिका रंजनकर (Ambika Ranjankar) ने इस दुखद खबर की पुष्टि की है। अंबिका ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- ''दयालु, सहायता करने वाली प्रवृत्ति और शानदार सेंस ऑफ ह्यूमर के धनी आप बहुत जल्दी चले गए। भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे। जगेश एक प्रिय मित्र के रुप में तुम मुझे बहुत याद आओगे।'' अंबिका रंजनकर जगेश मुकाती के साथ काम कर चुकी हैं और उनकी करीबी दोस्त भी रही हैं।