छोटे पर्दे के चार्मिंग और मशहूर एक्टर शहीर शेख अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों पर राज करते हैं। 26 मार्च 1984 को भद्रवाह में जन्में शहीर आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। शहीर को लेकर बेहद कम लोग ही यह बात जानते हैं कि उन्होंने साल 2015 में टैलेंट बेस्ड रियलिटी शो 'एशियाज गॉट टैलेंट' को होस्ट किया था। वहीं, एक्टर की शिक्षा की बात करें तो उन्होंने एलएलबी की डिग्री ली है। समय बीतने के साथ शहीर को एक्टिंग में दिलचस्पी आने लगी और उन्होंने मनोरंजन की दुनिया का रुख कर लिया।
शहीर शेख के एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2009 के शो 'क्या मस्त है लाइफ' से हुई थी। छोटे पर्दे पर आने वाले इस सीरियल में एक्टर ने वीर मेहरा का किरदार निभाया था। अपनी शानदार एक्टिंग और टैलेंट के दम पर शहीर ने इस रोल से खूब पॉपुलैरिटी हासिल की। शहीर ने अपने अबतक के करियर में यह रिश्ते हैं प्यार के, कुछ रंग प्यार के ऐसे भी, बेस्ट ऑफ लक निक्की और महाभारत जैसे शोज में काम किया है।
शहीर शेख की लाइफस्टाइल की बात करें तो, वह एक राजा जैसी जिंदगी जीते हैं। कई रिपोर्ट के मुताबिक, शहीर साल में करोड़ों रुपये की कमाई करते हैं। शहीर शेख ने मुंबई में एक बड़ा सी-फेसिंग अपार्टमेंट खरीदा हुआ है। साथ ही उनके पास लग्जरी गाड़ियों का भी बड़ा कलेक्शन है। शहीर की गाड़ियों के कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू, स्कोडा और मर्सिडीज बेंज शामिल है।
शहीर शेख को लेकर यह भी रिपोर्ट है कि उनकी खुद की एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी है। इस कंपनी से शहीर तगड़ी कमाई करते हैं। साथ ही एक्टिंग के दुनिया में भी वह अपना जलवा बिखेर सलाना करोड़ों रुपये कमा लेते हैं।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शहीर शेख 3 मिलियन डॉलर यानी की तकरीबन 25 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। जानकारी के मुताबिक, शहीर किसी भी शूट के लिए 1.20 लाख रुपये एक दिन की फीस के तौर पर चार्ज करते हैं। शहीर दिन-दोगुनी रात-चौगुनी तरक्की कर रहे हैं। ऐसे में उनकी संपत्ति में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।