आज से सावन मास (Sawan) और भगवान शिव (Shiv) की आराधना का महोत्सव शुरू हो गया है। आज सावन का पहला सोमवार (Sawan Somvar 2020) है। इस मास भगवान शिव और पार्वती जी का मांगलिक मिलन हुआ। इस पूरे महीने के प्रत्येक सोमवार को शिव शंकर की पूजा- अर्चना की जाती है। अगर बात करें टीवी सीरियल की तो यहां पर भी शिव शंकर पर कई सीरियल बनाए गए। आइए आज के खास मौके पर बात करते हैं इन कार्यक्रमों की।