बिग बॉस सीजन 14 रुबीना दिलैक अपने नाम कर चुकी हैं। टॉप 2 में उनके साथ राहुल वैद्य थे। रुबीना शुरुआत से शो की विजेता के रूप में देखी जा रही थीं। इसके साथ ही साढ़े चार महीने चले शो का अंत भी हो गया है। अब अगला सीजन सितंबर-अक्तूबर में शुरू होगा। ग्रैंड फिनाले की रात सलमान खान ने सीजन 15 के बारे में कई खुलासे किए।