फिल्मों की तरह रियलिटी शोज के भी डायलॉग लोगों की जुबान पर चढ़े रहते हैं। इनमें सलमान खान का शो 'बिग बॉस' का नाम सबसे पहले आता है। कहा जाता है कि 'बिग बॉस' टाइम पास करने के लिए अच्छा साधन है। हर साल 'बिग बॉस' के नए नए सीजन लॉन्च होते हैं और हर सीजन में एंटरटेनमेंट का अलग तड़का लगाया जाता है। बिग बॉस के घर के अंदर कभी प्यार तो कभी तकरार देखने को मिलती है। कई बार तो प्रतिभागियों के बीच भयंकर लड़ाई भी हो जाती है। बिग बॉस में लड़ाई के दौरान प्रतिभागियों ने ऐसे कई डायलॉग बोले हैं, जो इतिहास बन गए और लोग अपनी आम बोलचाल की भाषा में उसका कभी ना कभी प्रयोग करते हैं। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि रियलिटी शो 'बिग बॉस' के वह फेमस डायलॉग कौन से हैं और किसने बोले थे...
त्वाडा कुत्ता टॉमी, साडा कुत्ता कुत्ता
'बिग बॉस सीजन 13' में पंजाब की कैटरीना कैफ यानी शहनाज गिल शामिल हुई थीं। उन्होंने अपने क्यूट अंदाज और एंटरटेनिंग नेचर से कुछ ही दिनों में सभी दर्शकों का दिल जीत लिया था। फैंस उन्हें बेहद पसंद करने लगे थे, हालांकि वह शो नहीं जीत पाईं, लेकिन घर के अंदर रहते हुए उन्होंने लोगों को खूब हंसाया। इस शो में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज की केमिस्ट्री को भी दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। इस शो में शहनाज ने एक डायलॉग बोला था, 'क्या करूं मैं मर जाऊं, त्वाडा कुत्ता टॉमी, साडा कुत्ता कुत्ता।' शहनाज गिल द्वारा बोला गया यह डायलॉग आज भी लोग इस्तेमाल करते हैं।
पठान से पहले इन फिल्मों में साथ दिखे शाहरुख-सलमान
मैं अकेला हूं, खुश हूं
सिद्धार्थ शुक्ला 'बिग बॉस 13' के विजेता रहे थे। भले ही आज सिद्धार्थ हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें आज भी लोगों के जेहन में जिंदा हैं। बिग बॉस में आने के बाद सिद्धार्थ रातों-रात स्टार बन गए थे। इस शो के दौरान उन्होंने खूब धमाल मचाया था। 'बिग बॉस' में सिद्धार्थ शुक्ला ने एक डायलॉग बोला था, जो काफी दर्द भरा था, लेकिन उसे लोगों ने अपनी जिंदगी से जोड़ा। सिद्धार्थ शुक्ला का वो डायलॉग था,'मैं अकेला हूं, खुश हूं।' सिद्धार्थ के इस डायलॉग को लोग आज भी अपनी तन्हाई को बयां करने के लिए इस्तेमाल करते हैं।
Rakhi Sawant: निकाह के बाद पहली बार चादर चढ़ाने दरगाह पहुंचीं राखी सावंत, कहा- सब लोग मेरी शादी के लिए दुआ करें