लॉकडाउन की वजह से लोगों के लिए मनोरंजन के साधन भी सीमित हो गए हैं। फिल्मों और टीवी सीरियल की शूटिंग बंद है। ऐसे में सभी चैनलों को पुराने एपिसोड या फिर पुराने सीरियल्स से काम चलाना पड़ रहा है। इस बीच दूरदर्शन पर 80 के दशक के सीरियल 'रामायण' और 'महाभारत' के फिर से प्रसारण की मांग उठी। चैनल पर जब ये दोनों सीरियल पुन: प्रसारित हुए तो दर्शकों ने इनको ढेर सारा प्यार दिया। ऐसे में दूरदर्शन ने अन्य पुराने सीरियल्स का प्रसारण भी फिर से शुरू किया। तो चलिए हम आपको दूरदर्शन के ऐसे ही पुराने सीरियल के बारे में बताते हैं जो लॉकडाउन में हिट रहे।