टीवी की दुनिया में राहुल महाजन (Rahul Mahajan) एक चर्चित चेहरा हैं। राहुल भले ही कोई एक्टर नहीं है लेकिन टेलीविजन पर 'राहुल दुल्हनिया ले जाएगा' स्वयंवर रचाकर उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी। इस रियलिटी शो के दौरान ही राहुल ने डिंपी गांगुली (Dimpy Ganguly) से शादी की थी। हालांकि उनकी शादी ज्यादा वक्त तक नहीं चली और बाद में घरेलू हिंसा की भी खबरें आने लगीं। राहुल से तलाक लेने के बाद डिंपी ने दोबारा शादी की। डिंपी गांगुली 25 जुलाई को 34वां जन्मदिन मना रही हैं। जानिए डिंपी गांगुली से जुड़ी दिलचस्प बातें।
राहुल महाजन से शादी के चार महीने बाद ही डिंपी राहुल से अलग हो गई थीं। राहुल से अलग होने के बाद डिंपी ने साल 2015 में रोहित रॉय से शादी कर ली थी। रोहित और डिंपी की एक बेटी भी है। डिंपी गांगुली इस वक्त फ्रांस में हैं। वह अपने पति और बच्चे के साथ खुशहाल जिंदगी जी रही हैं।
डिंपी ने मॉडल के साथ-साथ टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं। डिंपी ने साल 2010 में 'तुझ संग प्रीत लगाई सजना' सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'कहानी चंद्रकांता की', 'ससुराल गेंदा फूल' और 'एक हजारों में मेरी बहना है' सीरियल में काम किया। इसके साथ ही रियलिटी शो 'बिग बॉस 8' के अलावा 'नच बलिए 5' में भी नजर आईं।
अपने करियर से ज्यादा डिंपी राहुल महाजन से तलाक और कुछ तस्वीरों की वजह से लाइमलाइट में रहीं। मुंबई मिरर ने डिंपी की चोट लगी तस्वीरें शेयर की थी। इन तस्वीरों के बाद से ही डिंपी और राहुल महाजन के रिश्ते में खटास की खबरें आई थीं। मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक डिंपी ने आरोप लगाया था कि राहुल ने उनके साथ मारपीट की थी। राहुल के मारपीट के पीछे की वजह मोबाइल फोन बताया गया।
राहुल को तलाक देने के बाद जहां डिंपी ने दूसरी शादी कर ली तो वहीं राहुल ने भी कुछ दिन पहले तीसरी शादी रचाई। राहुल महाजन की तीसरी बीवी का नाम नताल्या इलियाना है। खास बात है कि कि नताल्या अभी 25 साल की हैं और राहुल उनसे 18 साल बड़े हैं। मुंबई के मालाबार हिल्स में करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों के बीच राहुल ने शादी की थी। राहुल की शादी पर डिंपी ने का बयान चर्चा में रहा था। डिंपी ने कहा था- 'मुनासिब है कि नताल्या को वो सब न सहना पड़े जो मैंने सहा। लोग बदल सकते हैं। मैं तो यही चाहती हूं कि वो सब न हो।'