सिनेमा जगत में मोटापा एक बहुत बड़ा टैबू माना जाता है। आज कल के जीरो फिगर के जमाने में अगर कोई लड़की मोटी होने के बाद मॉडल या अभिनेत्री बनने का सपना देखती है, तो उसको कई तरह के तानों का सामना करना पड़ता है। ऐसा हम नहीं बल्कि स्टार प्लस के मशहूर शो 'फाल्तू' में रिया का नेगेटिव किरदार निभाने वाली अभिनेत्री नंदिनी शर्मा का हाल ही में किया गया खुलासा बोल रहा है। दरअसल, हाल ही में नंदिनी शर्मा, ने मनोरंजन जगत में अपने शुरुआती दिनों को याद किया और बताया कि कैसे उन्हें ओवरवेट होने की वजह से कई बार रिजेक्शंस का सामना करना पड़ा था।
घर-घर में देखे जाने वाले स्टार प्लस के मशहूर सीरियल से लोगों के बीच पॉपुलर हुईं अभिनेत्री नंदिनी शर्मा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपने पुराने दिनों को याद किया। इस दौरान नंदिनी ने खुलासा किया कि टीवी तो टीवी उन्होंने अपने वजन के कारण दक्षिण के एक प्रोजेक्ट में भी मुख्य भूमिका निभाने का मौका खो दिया था। नंदिनी ने कहा, 'संघर्ष एक कलाकार के जीवन का हिस्सा है, लेकिन जब रिजेक्शंस से निपटने की बात आती है, तो यह बिल्कुल भी आसान नहीं होता है।'
नंदिनी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'मैं ऐसा इसलिए कह पा रही हूं क्योंकि मैंने अपने बढ़े हुए वजन के कारण बहुत से प्रोजेक्ट्स को खोया है और मेरे करियर की उस एक चीज ने मुझे सच में बहुत प्रभावित किया है। कभी-कभी तो, मुझे ऑडिशन देने से पहले ही रिजेक्ट कर दिया जाता था। मुझे याद है कि मैं साउथ के एक बड़े प्रोजेक्ट के बारे में बात कर रही थी, लेकिन लीड के तौर पर काम करने के लिए मेरा वजन एक बहुत बड़ा मुद्दा बनकर सामने आया था।'
Akanksha Dubey Live: आकांक्षा की मां ने उठाए सवाल, बोलीं- 24 घंटे बाद भी समर सामने क्यों नहीं आया?
नंदिनी के मुताबिक वह अपने वजन के कारण मिले रिजेक्शन से बहुत प्रभावित होती थीं। वह बोलीं, यह वास्तव में मुझे निराश कर देता था। मैं वजन कम करती रहती हूं, लेकिन फिट होना एक बहुत ही कठिन यात्रा है। धीरे-धीरे, मैंने रिजेक्शंज को स्वीकारना सीखा और ऑडिशन देना कभी बंद नहीं किया क्योंकि मुझमें अभिनेत्री बनने का जुनून था। आज भी, मैं मैं अपनी डाइट पर कंट्रोल रखती हूं और हर दिन एक्सरसाइज भी करती हूं।' आपको बता दें, नंदिनी ने 'जांबाज हिंदुस्तान के' में भी अपना अभिनय कौशल दिखाया है।