चर्चित डांस रियलिटी शो नच बलिये हफ्ते-दर-हफ्ते टेलीविजन की दुनिया के सितारों की ब्लॉकबस्टर परफॉर्मेंस से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। जैसे-जैसे यह मुकाबला तेज होता जा रहा है, इसके प्रतियोगी दर्शकों को रिझाने की नई नई तरकीबें भी सोच रहे हैं।
इस वीकेंड दर्शकों को इस शो में एक बेहद ही रोमांटिक पल देखने को मिलने वाले है जो भारतीय टेलीविजन का एक नया इतिहास भी माना जा सकता है।
टेलीविजन की सबसे प्यारी जोड़ी अनिता हसनंदानी और रोहित शेट्टी पिछले 10 साल से एक-दूसरे को जानते हैं। और अब रोहित ने नच बलिए के सेट पर एक बार फिर अपनी पत्नी के साथ शादी रचा कर इसा जश्न बड़े ही धमाकेदार तरीके से मनाने का फैसला किया।
रोहित ने शूटिंग के दौरान गुब्बारों और फूलों से बड़ा ही रोमांटिक और सपनों-सा माहौल तैयार किया ताकि वह सबको सरप्राइज दे सके। रोहित ने अपने घुटनों पर बैठकर डायमंड रिंग के साथ अनिता को प्रपोज किया जिससे वह हैरान रह गईं। अनिता इस वक्त काफी खुश और भावुक दिखाई दीं।
इस खास लम्हे का गवाह बनने के लिए अनिता ने सेट पर अपने दोस्तों करण पटेल और अदिति भाटिया के अलावा अपने अभिभावकों को भी बुलाया था।