टेलीविजन जगत की पॉपुलर एक्ट्रेस माही विज भी कोरोना महामारी की चपेट में आ गई हैं। एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी बकायदा वीडियो पोस्ट कर दी है। इतना ही नहीं माही ने यह भी खुलासा किया है कि वह इस समय खुद का कैसे ख्याल रख रही हैं। साथ ही क्या-क्या एहतियात बरत रही हैं।
गौरतलब हो कि माही विज सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस कभी अपनी सोलो तो कभी बेटी तारा संग हसीन तस्वीरों-वीडियो को साझा कर फैंस का दिल जीतती नजर आती हैं। हालांकि, माही कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से अपनी नन्ही परी से दूर हैं, जिसका दर्द भी उन्होंने साझा किए गए वीडियो में बयां किया है।
माही विज ने खुद के कोविड महामारी की चपेट में आने की खबर को साझा करने के लिए इंस्टाग्राम पोस्ट का सहारा लिया है। साझा किए गए वीडियो में एक्ट्रेस कहती नजर आ रही हैं, 'मुझे कोविड हो गया है। पहले मुझे फीवर और जुकाम हुआ फिर सब मुझे बोल रहे थे कि टेस्ट मत करवाओ लेकिन मैंने टेस्ट करवाया और अब मैं पॉजिटिव हूं। मैं सेफ रहना चाहती थी क्योंकि बच्चे हैं घर पर तो मैंने टेस्ट कराया।'
माही विज ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा, 'ये कोविड पिछले कोविड से ज्यादा खराब है और मैं बस सबको यही बोलूंगी कि आप सेफ रहिए और अपना ख्याल रखिए। क्योंकि हम नहीं चाहते कि हमारी वजह से हमारे पेरेंट्स या बच्चों को लगे। मैं अपने बच्चों से दूर हूं। तारा कहती है मम्मा के पास जाना है। मैं वीडियो पर तारा को देखती हूं और मुझे बहुत रोना आता है।'
बताते चलें कि माही विज टेलीविजन एक्टर जय भानुशाली की पत्नी हैं। शादी के बाद से माही ने पर्दे को अलविदा कह दिया है और परिवार के साथ अपना पूरा समय बिता रही हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं और पोस्ट कर फैंस को अपडेट करती देखी जाती हैं।