अभिनेता कुशल पंजाबी ने 26 दिसंबर की रात को मुंबई स्थित अपने निवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद से ही कुशल की आत्महत्या को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे। कुशल की पत्नी ऑड्रे डोलहेन ने भी इस मामले में बयान जारी किए थे। अपने बयान में ऑड्रे ने कुशल को लापरवाह पिता बताया था। साथ ही ये भी कहा था कि कुशल की वजह से ही उनका रिश्ता असफल रहा है। अब इस मामले में कुशल की पत्नी अपने बयानों से पलटती नजर आ रही हैं।