स्टार प्लस के मशहूर शो 'अनुपमा' में समर शाह का किरदार निभाकर लोगों के दिलों को छूने वाले के अचानक सीरियल से चले जाने से सभी परेशान थे। हालांकि, अब पारस कलनावत एकता कपूर के पॉपुलर शो 'कुंडली भाग्य' में बतौर लीड छोटे पर्दे पर वापसी कर चुके हैं। दरअसल, शो में लीप के बाद कई नए किरदारों की एंट्री हुई है, जिनमें से एक पारस भी हैं। जहां अभिनेता के फैंस शो में पारस की एंट्री से काफी खुश थे, वहीं अब उनके लिए एक बुरी खबर आ रही है।
दरअसल, पारस कलनावत अपने शो 'कुंडली भाग्य' में एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। इस बात का खुलासा खुद अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो साझा करके किया है। अभिनेता ने शो के सेट से एक वीडियो साझा किया, जिसमें उनकी को-स्टार सना सैय्यद उनको बचाती नजर आ रही हैं। पारस के इस खुलासे के बाद से सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया है। सभी पोस्ट पर कमेंट कर अभिनेता से उनकी सेहत का हाल जानने की कोशिश कर रहे हैं।
'कुंडली भाग्य' के सेट पर एक एक्शन सीन शूट किया जा रहा था, जिसमें पारस कलनावत गुंडो से लड़ते नजर आने वाले हैं। ऐसे में इस सीन को शूट करने के दौरान अभिनेता चोटिल हो गए और उनके दाहिने पैर में चोट लगी है। वीडियो में चोट लगने के बाद पारस सड़क पर बैठे नजर आ रहे हैं। वीडियो को साझा करते हुए पारस ने लिखा, 'रील डॉक्टर असली हो गया! मेरी छोटी सी चोट के लिए चिंता दिखाने के लिए आपका शुक्रिया सना सैय्यद। आपका कुंडली भाग्य परिवार में स्वागत है।'
वीडियो को देखने के बाद पारस और शो के फैंस ने पोस्ट पर लगातार कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा, 'और हमें विश्वास नहीं हो रहा है कि क्या यह असली चोट थी और यह कैसे हुआ?' एक और यूजर ने कमेंट कर लिखा,'अरे वह बहुत अच्छी हैं। केयरिंग.. केबी में आप दोनों का स्वागत है.. मुझे बस आपके शो देखना बहुत पसंद है.. अब आपके साथ होना और भी दिलचस्प है.. ढेर सारा प्यार…।' आपको बता दें, सना सैय्यद शो में डॉक्टर पल्की की भूमिका हैं और पारस को श्रद्धा आर्या के बेटे के रूप में देखा जा रहा है।
NTR 30: Jr NTR की फिल्म में हुई VFX हीरो ब्रैड मिनिच की एंट्री, हॉलीवुड की मूवीज में दिखा चुके हैं अपना जौहर