छोटे पर्दे की इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला बनकर लोगों का दिल जीत लेने वाली कविता कौशिक सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। कविता हाल ही में 'बिग बॉस 14' में नजर आईं थीं। कविता इस शो का खिताब तो नहीं जीत पाईं, लेकिन उन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला था। हालांकि दूसरे सितारों की तरह कविता भी कई बार ट्रोलिंग का शिकार हो जाती हैं। अब हाल ही में कविता ने ट्विटर पर कुछ मैसेज के स्क्रीनशॉट साझा किए हैं जिसमें लोगों ने उन्हें गाली दी थी और अब वो माफी मांगते नजर आ रहे हैं। इसे साझा करते हुए कविता ने ट्रोलर्स की जमकर क्लास लगाई है।