बीते दिनों मनोरंजन जगत से कई खुशखबर सामने आईं हैं। वो चाहे किसी सितारे की शादी हो या किसी के घर किलकारी गूंजी हो। हाल ही में करीना कपूर ने अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया वहीं दूसरी टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री अनीता हसनंदानी ने भी अपने बेटे को जन्म दिया है। अब इसके बाद एक और खुशखबर सामने आई है। ‘टशन ए इश्क’, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', और ‘कसम से’ जैसे टीवी शोज में काम कर चुके अभिनेता के घर किलकारी गूंजी है।