छोटे पर्दे का बड़ा शो कहलाने वाला बिग बॉस 14 धीरे-धीरे अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में एक तरफ जहां सलमान खान हर वीकेंड पर घरवालों की क्लास लगाते हैं तो वहीं घर वाले भी किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। वैसे सिर्फ शो के कंटेस्टेंटे्स ही नहीं बल्कि इस शो से जुड़े रिव्यू देने वाले दो सितारे डायेंड्रा सोरेस और काम्या पंजाबी भी इस वक्त चर्चा में बने हैं।