{"_id":"6479e13aa4720c450e034999","slug":"jennifer-claims-calling-shailesh-lodha-after-he-quit-tmkoc-asked-to-return-refused-self-respect-asit-modi-2023-06-02","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Jennifer Mistry: शैलेश लोढ़ा के TMOCK छोड़ने के बाद जेनिफर ने की थी लौटने की अपील, 'तारक मेहता' ने किया इनकार","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
Jennifer Mistry: शैलेश लोढ़ा के TMOCK छोड़ने के बाद जेनिफर ने की थी लौटने की अपील, 'तारक मेहता' ने किया इनकार
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पलक शुक्ला Updated Fri, 02 Jun 2023 07:10 PM IST
1 of 5
जेनिफर मिस्त्री, शैलेश लोढ़ा
- फोटो : social media
टीवी के मशहूर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में मिसेज रोशन सिंह सोढ़ी की भूमिका निभाने के लिए लोकप्रिय अभिनेत्री जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। अभिनेत्री ने जब से शो छोड़ा है, तभी से वह लगातार इसके निर्माता असित मोदी पर हमले कर रही हैं। दरअसल, पिछले 15 वर्षों से शो का हिस्सा रहीं जेनिफर ने असित मोदी पर शारीरिक और मानसिक शोषण का आरोप लगाया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में जहां जेनिफर ने निर्माता की असंवेदनशीलता का खुलासा किया, वहीं उन्होंने यह भी बताया कि जब शैलेश लोढ़ा ने शो को अलविदा कहा था तब उन्होंने कई बार उन्हें फोन किया था।
2 of 5
जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में जेनिफर ने उस दौर के बारे में बात कि जब शैलेश लोढ़ा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोड़कर गए थे। अभिनेत्री ने कहा, 'जब शैलेश चले गए थे, तो मैंने उन्हें फोन किया और मैंने उन्हें मैसेज भी किया कि वापस आ जाओ, शो में तुम्हारी जगह कोई नहीं ले सकता। शैलेश ने कहा था कि नहीं जेनी, यह मेरे स्वाभिमान की बात है।'
विज्ञापन
3 of 5
जेनिफर मिस्त्री
- फोटो : सोशल मीडिया
इस इंटरव्यू में जेनिफर ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सह-कलाकारों के साथ भी अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की। अभिनेत्री ने शो के सेट पर माहौल और कलाकारों के रवैये के बारे में बात करते हुए कहा, 'शुरुआती दिन अच्छे थे और हमारे पास हमारी महिला गैंग थी। हमने बहुत मजा किया। हम हमेशा साथ में खाना खाते थे और साथ में मस्ती करते थे। कुल मिलाकर, सभी के साथ बॉन्डिंग बहुत अच्छी थी।'
Al Pacino: नूर अल्फल्लाह की प्रेग्नेंसी पर अल पचीनो को था संदेह! कर दी थी पैटरनिटी टेस्ट कराने की मांग
4 of 5
जेनिफर मिस्त्री
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
जेनिफर मिस्त्री ने अपने हालिया इंटरव्यू में भी इस बात का खुलासा भी किया कि आखिर पिछले 15 वर्षों से चले आ रहे इस सुपरहिट शो को छोड़ने के पीछे बाकी कलाकारों के क्या कारण रहे हैं। अभिनेत्री ने यह भी दावा किया कि की उन्हें किसी के भी शो छोड़ने के पीछे की असली वजह नहीं पता है। अभिनेत्री बोलीं, 'जिसने भी शो छोड़ा है, हम उनके फैसले के पीछे की असली वजह नहीं जानते। सभी के अलग-अलग कारण थे।' नवीनतम रिपोर्ट्स के अनुसार, शैलेश लोढ़ा ने शो के निर्माताओं के खिलाफ बकाया फीस के लिए कानूनी कार्रवाई की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
- फोटो : social media
विज्ञापन
असित कुमार मोदी द्वारा निर्मित, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' साल 2008 से प्रसारित हो रहा है। पिछले कई वर्षों में यह शो भारतीयों की दिलों की धड़कन बनकर उभरा है। लोगों के बीच इस शो की दीवानगी इतनी ज्यादा है कि इसका हर कलाकार दर्शकों के दिलों में बस गया है। बीते काफी समय से यह शो अपनी स्टारकास्ट के छोड़कर जाने के कारण सुर्खियों में बना हुआ है। आए दिन कोई न कोई पुराना कलाकार इसे छोड़ रहा है तो फिर कोई नया आ रहा है। शो में दिलीप जोशी, सचिन श्रॉफ, अमित भट्ट और मुनमुन दत्ता जैसे कलाकार मौजूद हैं।
Chetan Ahimsa: चेतन अहिंसा की मुश्किलें बढ़ीं, OCI कार्ड रद्द करने पर कर्नाटक हाई कोर्ट ने बरकरार रखी रोक
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।