छोटे पर्दे की दुनिया ने कई लोगों को बड़े मुकाम दिए हैं, लेकिन आगे बढ़ने की चाह और खुद को हर बार नए मुकाम के लिए साबित करने वाले को ही असली विजेता कहा जाता है। अपने मुकाम को और बड़ा बनाने की कोशिश के साथ ही इंडियन आइडल जूनियर (Indian Idol Junior) के सिंगर वैष्णव (Vaishnav) अब इंडियन आइडल 2020 (Indian Idol 2020) के ऑडिशन में आए हैं।