नेहा कक्कड़ शादी के बाद कैमरे के सामने फिर लौट आई हैं। सोमवार को वह एक वर्चुअल आयोजन में दिखीं, मौका था रियलिटी शो इंडियन आइडल के 12वां सीजन की शुरुआत का। बताया गया कि उन्होंने और उनके साथी ने ऑडिशन में पहुंचे जबरदस्त टैलेंटेड प्रतिभागियों में से थिएटर राउंड्स के लिए कुछ दमदार आवाजें चुनी हैं। नेहा के साथ संगीतकार विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया भी इस शो के जज रहेंगे।