{"_id":"647d9b4c9077262a1a091e97","slug":"gufi-paintal-death-surendra-pal-pays-tribute-to-shakuni-mama-says-a-chapter-of-mahabharat-comes-to-an-end-2023-06-05","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Gufi Paintal Death: ‘शकुनि’ के निधन पर बोले ‘द्रोणाचार्य’, महाभारत के एक अध्याय का अंत हो गया","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
Gufi Paintal Death: ‘शकुनि’ के निधन पर बोले ‘द्रोणाचार्य’, महाभारत के एक अध्याय का अंत हो गया
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: मोहम्मद फायक अंसारी Updated Mon, 05 Jun 2023 02:05 PM IST
निर्माता, निर्देशक बी आर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में शकुनि मामा का किरदार निभाने वाले अभिनेता गूफी पेंटल अब हमारे बीच नहीं रहे। गुफी पेंटल लंबे समय से बीमार चल चल रहे थे। सोमवार सुबह 5 बजे हृदय गति रुकने से उनका उनका निधन हो गया। गुफी पेंटल ने न सिर्फ महाभारत में शकुनि मामा जैसे किरदार को जीवंत किया किया बल्कि इस धारावाहिक के कलाकारों के चयन प्रक्रिया में उनकी काफी अहम भूमिका रही है। उनकी मौत से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। 'महाभारत' में द्रोणाचार्य की भूमिका निभाने वाले अभिनेता सुरेंद्र पाल दुखी मन से कहते हैं, 'महाभारत' के एक अध्याय का आज अंत हो गया।'
Gadar: सकीना बनना अमीषा के लिए नहीं था आसान, तारा सिंह से मिलन की तैयारी में करना पड़ा यह काम
2 of 4
सुरेंद्र पाल
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
विज्ञापन
अभिनेता सुरेंद्र पाल ने ‘अमर उजाला’ से खास बीच के दौरान बताया, ‘धारावाहिक 'महाभारत' में सभी कलाकारों को लाने वाले तो गुफी पेंटल ही थे। वह बहुत ही साधारण और मिलनसार व्यक्ति थे। जैसा किरदार उनका महाभारत में था, असल जिंदगी में उसके एकदम ही विपरीत थे। वह बहुत ही प्यारे इंसान थे, मेरे साथ तो उनका बहुत ही ज्यादा लगाव था। हर जगह हम साथ में ही आते जाते थे। कभी पारिवारिक समस्या होती थी तो मुझसे शेयर करते थे। वह एक महान कलाकार तो थे ही, इससे बड़े वो अच्छे इंसान थे। सभी के साथ प्रेम से रहते थे।’
Jee Karda: रोमांटिक ड्रामा सीरीज 'जी करदा' का दिल छू लेने वाला ट्रेलर जारी, जबर्दस्त अवतार में दिखीं तमन्ना
विज्ञापन
3 of 4
महाभारत
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
धारावाहिक 'महाभारत' पर गुफी पेंटल नाटक भी करते थे। सुरेंद्र पाल कहते हैं, 'अभी पिछले साल ही हमने एक साथ 'महाभारत' पर एक नाटक किया था। जब भी इस नाटक को किसी दूसरे शहर में करने जाते थे तो उनका ज्यादातर वक्त मेरे साथ ही बीतता था। आज वह हमारे बीच नहीं रहे, उनके साथ बिताए एक -एक पल याद आ रहे हैं। मेरा मन बहुत दुखी है। अभी पिछले साल फरवरी में प्रवीण कुमार (भीम) चले गए और अब गुफी पेंटल। गुफी पेंटल के जाने से महाभारत के एक अध्याय का अंत हो गया है।'
Ajmer 92: रिलीज से पहले विवाद में आई 'अजमेर 92' , इस मुस्लिम संगठन ने उठाई फिल्म को बैन करने की मांग
4 of 4
गूफी पेंटल
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
विज्ञापन
गुफी पेंटल कुछ दिनों से कोमा में थे। सुरेंद्र पाल कहते हैं, 'बीती रात उसने मिलने हॉस्पिटल में गया था। आईसीयू में उनके पास रात 10.30 बजे तक बैठा रहा। उस समय वह सो रहे थे और उनके हाथ पैर में हरकत हो रही थी। उनके बेटे हैरी ने उनको एक दो बार उठाने की कोशिश की लेकिन मैंने ही मना कर दिया कि वह सो रहे हैं तो उनको सोने दो। पहले वह कई दिनों से कोमा में थे और ऑक्सीजन चढाई जा रही थी। यह चमत्कार ही था कि कोमा से वापस आ गए थे। वह बहुत ही मजबूत दिल के आदमी थे एक बार जो ठान लेते थे,उसे पूरा करके ही छोड़ते थे।'
Sanya: सान्या मल्होत्रा को मिली थी इस बॉडी पार्ट की सर्जरी की सलाह, एक्ट्रेस ने जवाब से कर दी थी बोलती बंद
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।