हर साल की तरह इस बार भी एकता कपूर (Ekta Kapoor) भगवान गणेश को अपने घर लेकर आईं। एकता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर प्रशंसकों को बप्पा के दर्शन भी कराए। इस वीडियो में एकता कपूर के अलावा जितेंद्र और शोभा कपूर नजर आ रहे हैं। वीडियो में बप्पा भी दिखाई दिए। वीडियो में आप देखेंगे कि बप्पा के चारों ओर फूलों की सजावट हो रखी है।