टेलीविजन के सबसे पॉपुलर शो 'ये हैं मोहब्बतें' में जल्द ही बड़ा बदलाव आने वाला है। शो में बेटी, पत्नी और बहू का किरदार निभाने के बाद अब दिव्यांका त्रिपाठी दादी का रोल निभाएंगी। दिव्यांका ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी शेयर की थी जिससे ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि उनके लुक में भी परिवर्तन किया गया है।
आने वाले वक्त में सीरियल में एक नए किरदार की एंट्री होगी जो कि भल्ला परिवार में दोबारा ढेर सारी खुखियां लेकर आएगा। यह कोई और नहीं बल्कि रोशनी और आदित्य का बच्चा होगा जिसका पूरा परिवार बेसब्री से इंतजार कर रहा था। ऐसे में पूरे भल्ला परिवार जश्न के माहौल में डूबा हुआ है।
इस नए पड़ाव के साथ ही दिव्यांका सीरियल में नई जिंदगी की ओर कदम रखेंगी। बीते काफी समय से रमन और इशिता के बीच काफी दूरियां थी लेकिन बच्चे की वजह से यह दोनों फिर से एक घर में रह रहे हैं। इस शो के नए प्रोमो भी आ गए हैं जिसमें रमन और इशिता बच्चे का ख्याल एक साथ रख रहे हैं।
आपको बता दें, इस वक्त दिव्यांका विवेक दहिया के साथ मालदीव में छुट्टियां बिता रही हैं। विवेक और दिव्यांका की 8 जुलाई को शादी की दूसरी सालगिरह थी जिस वजह से दोनों अपने बिजी शिड्यूल से समय निकालकर वहां गए। दिव्यांका त्रिपाठी एकता कपूर के सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' में लीड एक्ट्रेस में नजर आ रही हैैं तो वहीं विवेक 'कयामत की रात' में बतौर लीड एक्टर नजर आ रहे हैं।