टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस सीजन 16 की एक्स कंटेस्टेंट प्रियंका चाहर चौधरी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। उन्होंने बिग बॉस रियलिटी शो से खूब फेम हासिल किया है। शो में एक्ट्रेस के स्टाइल और ड्रेसिंग को लेकर भी खूब चर्चा हुई है। एक्ट्रेस का अंदाज बिग बॉस में लोगों को खूब पसंद आया था। वहीं, बीते काफी दिनों से एमसी स्टैन और अब्दु रोजिक को लेकर झगड़े की खबरें सामने आ रही हैं। अब इसको लेकर प्रियंका ने अपना रिएक्शन दिया है। प्रियंका से पहले बिग बॉस 16 के घर के सदस्य इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। हालांकि इस मामले में प्रियंका का जवाब सबसे अलग था।
प्रियंका ने कहा-उनके घर की बात पर मैं क्या बोलूं
एक रिपोर्ट के अनुसार प्रियंका ने इवेंट के दौरान अब्दु और एमसी स्टैन के बीच झगड़े को लेकर रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा कि-ठीक है, हो रही है अगर लड़ाई तो, मैं दूसरों के घरों की बात पर क्या ही बोलूं? आज लड़ाई हो रही है तो कल दोस्ती भी हो जाएगी। वह उनकी बातें हैं, वही जानें।
अर्चना गौतम ने भी किया था रिएक्ट
आपको बता दें कि प्रियंका से पहले अर्चना गौतम भी अपना रिएक्शन दे चुकी हैं। उन्होंने भी इस बात को हंसी में टाल दिया था। उन्होंने कहा कि-इससे अच्छी तो हमारी दोस्ती है, जो घर से बाहर आने के बाद भी बनी हुई है। अर्चना ने चुटकी लेते हुए कहा कि दूध में नींबू डालोगे तो दही बनेगा ही। उन्होंने आगे यह भी कहा कि घर में ज्यादातर लोगों ने अब्दु का फायदा ही उठाया है। दोस्तों के बीच कई बार लड़ाई झगड़े हो जाते हैं, लेकिन इससे दोस्ती खत्म नहीं हो जाती है।
विलेन बनकर भी जीत लिया हर किसी का दिल