बिग बॉस का सीजन 14 हमेशा के सीजन की तरह चर्चाओं में रहा है। हालांकि ये सीजन अगले हफ्ते में खत्म हो जाएगा। शो से हाल ही में अभिनेता अली गोनी और कविता कौशिक बाहर हुए हैं। ऐसे में बाकी सदस्यों के बीच अब तक फिनाले तक पहुंचने के लिए जंग देखी जा रही है। शो में शुरुआती दिनों से ही अभिनव शुक्ला को कमजोर खिलाड़ी माना जा रहा था। जिसके बाद अब अभिनव शो के दूसरे फाइनलिस्ट बन गए हैं।