छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री रुबीना दिलैक ने बिग बॉस 14 का खिताब अपने नाम कर लिया है। जीत के साथ ही रुबीना को हर तरफ से बधाई मिल रही है। 21 फरवरी को बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया जहां सलमान खान ने रुबीना के खेल जीतने की घोषणा कर दी। इस सीजन में राहुल वैद्य दूसरे नंबर पर रहे। जीत का एलान होते ही जहां रुबीना खुशी से झूम उठीं तो राहुल काफी मायूस नजर आए।अब सोशल मीडिया पर फैंस भी राहुल की हार से दुखी हैं और मेकर्स पर कई आरोप लगा रहे हैं।