बिग बॉस 14 के घर में खेल पलट गया है। तूफानी सीरियर्स के तौर पर सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान घर में पहुंचे थे। दो हफ्ते घर में रहने के बाद अब उनके बाहर होने की बारी है। अब ऐसी खबरें हैं कि इन तीनों के बाहर होने के बाद नए तूफानी सीनियर्स घर में एंट्री कर सकते हैं।