चौथे नंबर पर अरहान खान हैं। अरहान को अब तक कुल 3.89% फीसदी वोट मिले हैं। पांचवें नंबर पर शेफाली बग्गा हैं। शेफाली को 3.85% वोट मिले हैं। छठे नंबर पर विशाल आदित्य सिंह हैं। विशाल को 3.81% और आखिर में मधुरिमा तुली हैं। मधुरिमा तुली को 3.54% फीसदी वोट मिले हैं। इन वोटिंग आंकड़ों की अमर उजाला पुष्टि नहीं करता है।