इस तरह से इस हफ्ते तीन लोग बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं। पहले नॉमिनेशन में 'बिग बॉस' ने सभी घरवालों को नॉमिनेट कर दिया था। इसके बाद एलीट क्लब के तीनों मेंबर्स को बचने का मौका दिया। एलीट क्लब के मेंबर्स सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई और आसिम रियाज हैं। इन तीनों के अलावा बाकी चार सदस्यों के बीच टास्क हुआ। जिसमें नॉमिनेटेड सदस्य एलीट क्लब के मेंबर्स की इम्यूनिटी छीनकर खुद को सुरक्षित कर सकते थे।