पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) के घर में आने के बाद सबसे पहले उन्होंने रश्मि देसाई (Rashami Desai) को अरहान खान की सच्चाई बताई। पारस ने रश्मि से कहा कि 'तुम्हारी पीठ पीछे वह कह रहा था कि तुम सड़क पर आ गई थीं और तुम्हारे बैंक अकाउंट में जीरो बैलेंस था।' पारस की बात सुनकर पहले तो रश्मि चौंक गई। इसके बाद रश्मि ने जो कहा उसे सुनकर घरवाले हैरान रह गए। रश्मि ने खुलेआम घरवालों के बताया कि अरहान खान ने जो भी कहा उसमें कितनी सच्चाई है।