छोटे पर्दे के रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' में हर दिन नया रंग और ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस शो में बहुत अच्छे दोस्त यानी सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज अब एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन हो गए हैं। वहीं एक समय में सोशल मीडिया पर इन दोनों की दोस्ती को सकारात्मक बताने वाले फैंस भी अब अलग अलग हो चुके हैं। सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस ने सीमा लांघते हुए अब आसिम रियाज को आंतकवादी बोला है। साथ ही कश्मीर से सबंध रहने के कारण कई धार्मिक टिप्पणियां भी की हैं। ऐसे में आसिम के भाई ने साइबर पुलिस को शिकायत कर दी है।