टीवी के चर्चित शो बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट्स की बीच लड़ाइयों और आपसी रंजिशों की वजह से खूब सुर्खियों में रहता है। शो में अब तक सिद्धार्थ शुक्ला की नोक-झोंक कई कंटेस्टेंट्स के साथ देखने को मिल चुकी है। रश्मि देसाई से लेकर पारस छाबड़ा तक, सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में तरह-तरह की बातें बिग बॉस के घर में हो चुकी हैं। घर के अंदर जहां सिद्धार्थ को टारगेट किया जा रहा है तो वहीं बिग बॉस के घर के बाहर कई टीवी सितारे सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट कर रहे हैं। ऐसे में अभिनेत्री नताशा सिंह ने सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट करते हुए रश्मि और सिद्धार्थ के रिश्ते पर बड़ी बात बोली है।